चोरों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

टौणीदेवी (हमीरपुर)। टौणीदेवी में चोरी की घटना का एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं चल पाया है। इससे दुकानदारों में रोष बना हुआ है तथा जल्द मामले की गुत्थी को सुलझाने का आग्रह किया है।
लगभग एक माह पहले तीन दुकानों के ताले टूटे थे तथा सामान, नकदी चोरी हुई थी लेकिन पुलिस चोरों का सुराग लगाने में सफल नहीं हो पाई है। पहले भी क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें हुईं लेकिन इनके पास पुलिस नहीं पहुंच पाई। पुलिस चार दिन भागदौड़ करने के बाद फाइल को डंप कर देती है और फिर धूल फांकती है। टौणी देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष देश राज चौहान, महामंत्री संजीव चौहान, रवि, रमन, जगदीष चौहान, तिलक बहल, अशोक चौहान, कर्म सिंह, सुमित ठाकुर, सुरजीत सिंह, देव राज, सतवीर सिंह, सरवण सिंह, विक्की, अमरदीप राणा, सुभाष राज, अजय चौहान सहित अन्य ने चोरी की घटना का खुलासा न होने पर रोष जताया है। उनका कहना है कि पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रहीं है जिससे एक से बढ़कर एक चोरी की घटनाएं हो रही है। टौणीदेवी में एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में चोर मुंह ढककर रुपए निकालता हुआ कैद हुआ था लेकिन अभी तक मामले का पटाक्षेप भी पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस से चोरी की सभी घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जगत राम का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

Related posts