रामदेव ने सोनिया पर साधा निशाना

सोलन: योग गुरु बाबा रामदेव ने भूमि का पट्टा रद्द करने के मामले में सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोल दिया है।

योग गुरु ने बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हिमाचल प्रदेश में उनके जड़ी-बूटी केंद्र परियोजना के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कहने पर ही पतंजलि योगपीठ की भूमि के पट्टे को रद्द किया गया।

उन्होंने सोलन में एक सार्वजनिक सभा में कहा, ‘‘सोनिया गांधी भूमि का पट्टा रद्द करने के लिए जिम्मदार हैं जिसे मुझे जड़ी बूटी केंद्र स्थापित करने के लिए दी गई थी। राज्य सरकार ने दिल्ली के इशारे पर कार्रवाई किया जबकि इस पहाड़ी प्रदेश के लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते थे।’’

सरकार ने शुक्रवार को सोलन जिले में साधुपुल के निकट पतंजलि योगपीठ को आवंटित 96.5 बीघा जमीन अपने कब्जे में लिया था।

योग गुरु ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भद्र पुरुष हैं। वे भी अतीत में मुझे इस राज्य में आमंत्रित कर चुके हैं। लेकिन उन्हें केंद्र के दबाव के बाद कार्रवाई करनी पड़ी।’’

Related posts