कोविड ई पास प्रक्रिया में बदलाव

शिमला

हिमाचल सरकार

दूसरे राज्यों से अपने साधन के जरिये हिमाचल में दाखिल होने वालों की निगरानी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कोविड ई पास जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसके तहत अब जैसे ही किसी व्यक्ति का ई पास किसी भी जिले से मंजूर होगा, वैसे ही आवेदक की पूरी जानकारी एक एसएमएस के माध्यम से संबंधित गांव के प्रधान को पहुंच जाएगी। इससे प्रधान को आने से पहले ही उस व्यक्ति की जानकारी होगी और वह होम क्वारंटीन की प्रभावी निगरानी कर सकेगा।

ई पास पोर्टल बनाने वाले सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने इसमें नया फीचर जोड़ दिया है। विभाग के निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में रोजाना करीब पांच सौ लोगों को ई पास जारी किए जा रहे हैं। स्टेट बार्डर पर जांच के बाद ये अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं लेकिन, इनकी जानकारी प्रधानों तक न पहुंचने की वजह से निगरानी में समस्या आ रही थी।

 

Related posts