आखिर कौन रच रहा है मानव भारती विश्वविद्यालय की साख को खराब करने की साजिश ? षड्यंत्रकारी जल्द हो बेनकाब : अनुपम ठाकुर

शिमला /सोलन  मानव भारती विश्वविधालय फर्जी डिग्री मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया स्पष्टीकरण ! वेब मीडिया के पत्रकारो से एक विशेष बातचीत में सम्बन्धित विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अनुपम ठाकुर ने बताया कि हरवर्ष विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रवेश के समय विश्वविद्यालय की साख को धुमिल करने का षडयंत्र रचने का प्रयास किया जाता रहा है। उन्होने विश्वविद्यालय की अच्छी रैंकिंग होना साजिश का कारण बताया है। रजिस्ट्रार ने कहा कि वर्ष 2015 से आजतक जो डिग्रियां वेरिफिकेशन में मानव भारती विश्वविद्यालय की नही पाई गई विश्वविद्यालय ने ऐसे मामलो में स्वयं पुलिस में FIR दर्ज़ करवाई है। ऐसे षडयंत्र को देखते हुए विश्वविद्यालय ने समाचारपत्रों व इश्तियार के मध्यम से अवगत करवाया था कि मानव भारती का अन्य न तो कोई स्टडी सेंटर है न ही कोई अतिरिक्त ब्रांच है। उन्होंने मानव भारती विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों व अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी के दुष्प्रचार का शिकार न बने बल्कि पूरी मेहमत व लग्न से पढाई करके अपने मुकाम को हासिल करें। इस दौरान  उन्होंने कहा कि संस्थान जांच में पूर्ण सहयोग करेगा जिससे शीघ्र सत्यता समाज के समक्ष आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि डिग्री पर विवरण टाइप किया गया है जबकि उनके विश्वविद्यालय की डिग्रियों पर विवरण हस्तलिखित होता है डिग्रियों पर किये गए हस्ताक्षर के इलावा और भी कई भिनताएँ है। रजिस्ट्रार ने कहा कि संस्थान ऐसी भ्रांतियों पर गौर नही करता उनका एक मात्र लक्ष्य है शिक्षण संस्थान में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना।

Related posts