हिमाचल में संगणकों और पर्यवेक्षकों के मानदेय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी मिलेंगे इतने हजार

शिमला
हिमाचल में 17,500 संगणकों और पर्यवेक्षकों का मानदेय बढ़ाया गया है। जनगणना 2021 में इन्हें 25 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। पिछली बार 5500 रुपये के मानदेय पर जनगणना का काम करवाया गया था। इस बार इसमें रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है। निदेशक जनगणना संचालन डॉ. सुशील काप्टा ने इसकी पुष्टि की है।

हिमाचल में नई जनगणना के तहत मकानों की सूची बनाने का काम 16 मई से शुरू होने जा रहा है। यह काम 30 जून 2020 की अवधि तक चलेगा। 9 से 28 फ रवरी 2021 तक सामान्य क्षेत्रों में जनसंख्या की गणना का कार्य किया जाएगा। पुनरीक्षण का दौर एक से पांच मार्च 2021 तक चलेगा। बर्फ  से ढके सीमा क्षेत्रों में जनगणना का काम 11 से 30 सितंबर 2020 तक होगा और पुनरीक्षण दौर एक से 5 अक्तूबर 2020 तक चलेगा।

इस काम के लिए जिन 17,500 संगणकों और पर्यवेक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं, उन्हें निर्धारित कार्य को निपटाने के बाद 25 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। वर्ष 2011 की जनगणना में यह मानदेय 5500 रुपये था, जबकि 2001 की जनगणना में 2200 रुपये था। 1991 की जनगणना के दौरान 325 रुपये था। इस तरह से इस मानदेय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है।

Related posts