मौसम फिर बदल रहा करवट येलो अलर्ट जारी

कल और परसों 10 जिलों में अंधड़, ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

हिमाचल में एक बार फिर बुधवार से मौसम करवट बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मैदानों में 19 से 22 और मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। 20 और 21 फरवरी को बारिश के साथ अंधड़, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 20 को आठ और 21 को लाहौल, किन्नौर छोड़कर 10 जिलों में अलर्ट जारी हुआ है। हालांकि मैदानों में 23 और 24 को मौसम साफ रहेगा।

प्रदेश भर में मंगलवार को धूप खिलने से पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान दो और अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ गया। केलांग का न्यूनतम पारा अभी भी माइनस 9.2 डिग्री है। प्रदेश में बरठीं का पारा सबसे ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी शिमला में मंगलवार को ठंड से राहत मिली। साफ मौसम में लाहौल और अन्य बर्फीले क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है।

कल्पा में न्यूनतम तापमान 0.6, शिमला 8.6, सुंदरनगर 4.6, भुंतर 3.3, धर्मशाला 7.2, नाहन 13.9, सोलन 4.4, मनाली 0.4, कांगड़ा 7.4, मंडी 9.2, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 8.3, चंबा 5.0 और कुफरी का 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। अधिकतम तापमान केलांग 2.8, कल्पा 8.6, शिमला 17.9, सुंदरनगर 25.3, भुंतर 24.4, धर्मशाला 17.6, ऊना 28.4, नाहन 22.0, सोलन 24.5, कांगड़ा 25.3, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 25.8, चंबा 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Related posts