अटल वर्दी योजना में टैक्स चोरी करने वाले कारोबारी को 4.83 लाख रुपये का जुर्माना

चंबा
सांकेतिक तस्वीर
अटल वर्दी योजना के तहत चंबा जिला में सप्लाई करने वाले गुजरात के कारोबारी को राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 4.83 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। टैक्स चोरी के लिए कारोबारी 48 लाख रुपये की सप्लाई मई और जून महीने के बिलों पर करता पकड़ा गया है। हालांकि, जुर्माना चुकाने के बाद जब्त वर्दी को छोड़ दिया गया है।

सहायक आयुक्त नूतन महाजन और सहायक अधिकारी बलजीत सिंह ने यह कार्रवाई की। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी चंबा नरेंद्र सेन ने बताया कि अटल वर्दी योजना के तहत वर्दी की सप्लाई करने वाले कारोबारी के बिलों में गड़बड़ी पाई गई। इसके चलते कारोबारी को जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों पर विभाग की पैनी नजर है। विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर विभाग ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है।

Related posts