भर्ती परीक्षा धांधली: दिल्ली-एनसीआर में कई जगह सीबीआई के छापे

नई दिल्ली
सांकेतिक तस्वीर
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर छापे मारे। जांच एजेंसी भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट के मूल्यांकन में धांधली किए जाने के आरोप की जांच कर रही है।

सीबीआई ने इस मामले में मुरादनगर निवासी रवि कुमार व दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सीएस डाटामेशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद सबूत जुटाने के लिए सीबीआई टीमों ने दिल्ली, गाजियाबाद व गुरुग्राम में आरोपियों के ठिकाने खंगाले।

एजेंसी की ओर से बताया गया कि परीक्षा में धांधली के जरिये अयोग्य उम्मीदवारों को पास कराकर मेडिकल जांच के लिए बुलवाया गया था। इसके लिए परीक्षा में बैठने वाले अयोग्य उम्मीदवारों से बाहरी लोगों के जरिये घूस ली गई। इस मामले में बीएसएफ के कई अधिकारी व निजी फर्में भी जांच के घेरे में हैं।

Related posts