हड़ताल पर रहेंगे निजी बस-ट्रक, ट्राला और टैक्सी ऑपरेटर

शिमला
फाइल फोटो
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की हिमाचल इकाई के आह्वान पर आठ जनवरी को पूरे प्रदेश में निजी बसों और टैक्सियों समेत तमाम निजी व्यावसायिक वाहन हड़ताल पर जाएंगे। ये लोग सड़कों पर उतरकर मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधनों का विरोध करेंगे।

फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज वर्मा ने कहा कि आठ जनवरी को प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रक ट्राला सहित सभी व्यावसायिक वाहन खड़े रहेंगेे। महासचिव विजय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले भी सड़क सुरक्षा अधिनियम के रूप में 2015 में ट्रांसपोर्टरों पर हमला करने की कोशिश की थी। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त बसें चलाएगा एचआरटीसी
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के डीएम ट्रैफिक  पंकज सिंगल ने बताया कि हड़ताल की सूचना नहीं है। यदि निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर जाते हैं तो निगम लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाएगा। निगम के पास बसों की कमी नहीं है।

Related posts