स्टाफ नर्सों को पदोन्नत कर बनाया वार्ड सिस्टर

शिमला
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में सेवारत 102 स्टाफ नर्सों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। यह स्टाफ नर्सें वार्ड सिस्टर बनी हैं। आदेशों के मुताबिक 15 दिनों के भीतर नए अस्पतालों में ज्वाइनिंग देनी होगी अगर ऐसा न किया तो आदेश वापस माने जाएंगे। वार्ड सिस्टर के पद पर ज्वाइनिंग के बाद एक माह तक पे फिक्सेशन के लिए आवेदन करना होगा।

सीएच पांवटा से अनुपमा चंदा, डीडीयू से गीता देवी, सीएचसी जरी से वीना कुमारी, आईजीएच कंचन बाला, सुदेश कुमारी सीएचसी नूरपुर, सीएमओ मंडी राधा ठाकुर, सुलक्षणा चौहान डेंटल कॉलेज शिमला, प्रोमिला कुमारी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर, हंसा कुमारी सीएच जंजैहली, निर्मला देवी सीएचसी करसोग, मीला लामो खनेरी,  निर्मला अरोड़ा, सुरेष्टा देवी मेडिकल कॉलेज टांडा, आशा कुमारी सीएच भोरंज।

राजकुमारी कांगड़ा, सुरेंद्रा कुमारी सीएचसी बपयार बिलासपुर, शीला भारती आनी, सुमन लता मेडिकल कॉलेज टांडा, कौशल्या देवी डेंटल कॉलेज शिमला, सुमन कुमारी सीएचसी दारली कांगड़ा, गौरा देवी सीएचसी धर्मपुर मंडी, रीता कुमारी आरएच बिलासपुर, मधु देवी आईजीएमसी, छिमेद डोलमा आरएच कुल्लू, अनुराधा शर्मा सीएचसी ज्वाली, सुषमा कुमारी सीएचसी जयसिंहपुर, सरोज कुमारी आईजीएमसी, रक्षा देवी सीएचसी राजगढ़ को पदोन्नत किया गया है।

पीएचसी मंडी रक्षा देवी, सीएचसी पालमपुर प्रोमिला कटोच, सीएच नूरपुर सिमरता देवी, केएनएच अंजू रानी, सीएचसी आनी गायत्री देवी, सीएचसी बाथड़ी चंबा रेनु बाला, आरएच कुल्लू आशा कुमारी, मेडिकल कॉलेज टांडा अंजना चड्ढा, आईजीएमसी अर्चना धोल्टा, आरएच ऊना अंजू राणा, मेडिकल कॉलेज टांडा संतोष कुमारी, आरएच बिलासपुर मीनाक्षी, सीएमओ मंडी सुमन शर्मा।

सीएचसी इंदौरा से शारदा देवी, जोनल अस्पताल मंडी नीला देवी, पीएचसी गोपालपुर मंडी कांता देवी, सीएचसी मारकंड बिलासपुर उर्मिला देवी, आरएच ऊना तारा देवी, आरएच रिकांगपिओ सतीश कुमारी, आरएच बिलासपुर रेवती देवी, पीएचसी समोते चंबा ब्रिजला देवी, सीएचसी भराड़ी बिलासपुर अंजू कुमारी, आएच सोलन नीलम दुल्टा, मेडिकल कॉलेज टांडा सुनीता देवी, मेडिकल कॉलेज नाहन।

यास्मिन ताहिर, सीएचसी रोहड़ू शारदा, सीएची भोरंज सरिता देवी, सीएचसी सुजानपुर सुदर्शन कुमारी, आईजीएमसी वीना चौहान, मेडिकल कॉलेज चंबा वीना देवी, सीएच घंडावल बिलासपुर सुषमा देवी, सीएचसी बड़सर पुष्पा देवी, सीएचसी शाहपुर तृप्ता देवी, आईजीएमसी ऊषा कुमारी, केएनएच सरिता देवी,

सीएचसी इंदौरा रंजना देवी, मेडिकल कॉलेज टांडा सुपिंद्रा देवी, कृष्णा कुमारी।
केएनएच नीलम कुमारी, सीएचसी हरोली कौशल्या देवी, बलग उमा देवी वर्मा, टीबीएस धर्मपुर सोलन मंजू देवी, सीएचसी भवारना कृष्णा देवी, डीडीयू निर्मला देवी गुप्ता, आईजीएमसी सत्या चौहान, उपमा ठाकुर, टांडा रीता कुमारी, जोनल अस्पताल धर्मशाला आशा कुमारी, सुलेखा देवी, सीएचसी घुमारवीं अनीता कुमारी, सीएचसी रोहड़ू सविता, सीएचसी पालमपुर मीनाक्षी, सीएचसी पावंटा सविता गौत्तम, आईजीएमसी संतोष कुमारी, सीएचसी आनी अंबरा देवी, पीएचसी महाकाल कांगड़ा रीता।

पीएचसी दिग्गल सोलन नथो शाहीन, डीडीयू सपना कुमारी, सीएचसी भदसाली हिमा शर्मा, डेंटल कॉलेज शिमला समीक्षा, सीएच छोहारी चंबा से सुमन देवी, सीएचसी कांगड़ा रीना देवी, मेडिकल कॉलेज चंबा जीवन लत्ता, जोनल अस्पताल मंडी अविजित शर्मा, सीएचसी कोटखाई गीता देवी, सराहन सुभद्रा, आईजीएमसी कंचन राठौर, खनेरी अस्पताल रंजनी शर्मा आईजीएमसी रमा, जोगिंद्रनगर अंजना ठाकुर, सीएच कंडाघाट संतोष शर्मा, आरएच कुल्लू इंद्रा कुमारी और मेडिकल कॉलेज मंडी से मीना कुमारी को पदोन्नत किया गया है।

Related posts