एसएसपी अनीता, बोलीं…ओसामा 15 मिनट में आ जा बाहर

जम्मू

रामबन मुठभेड़
रामबन मुठभेड़ के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को वेब सीरीज द फैमिली मैन में फिल्माया गया एक सीन याद आ गया। दरअसल, सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग चल रही थी। घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थानीय नागरिकों का जमावड़ा भी लगा हुआ था। इसी दौरान रामबन एसएसपी अनीता शर्मा मौके पर पहुंचती हैं। इसके बाद एक आतंकी का नाम का लेकर उससे समर्पण करने की अपील करती हैं जिसके लिए उसे पंद्रह मिनट का समय भी देती हैं।रामबन एसएसपी अनीता शर्मा ने आतंकवादी से कहा कि ओसामा तुम्हारी सबसे बात करा देंगे, तुम बाहर आ जाओ, हमारे होते हुए तुम्हें फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हें कोई नहीं छुएगा…आ जा बाहर। सिविलियन को पहले बाहर भेज दो…हथियारों के साथ।इसके पंद्रह मिनट बाद फिर से रामबन एसएसपी शर्मा ने आतंकी से कहा कि…ओसामा तुम्हें 15 मिनट दिए गए थे, तुम्हारा टाइम पूरा हो चुका है, बाहर आ जाओ अब।बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रामबन में बटोट-डोडा रोड इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई।इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं एक जवान शहीद हो गया और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सेना की ओर से कई बार आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई है। लेकिन आतंकी रुक-रुककर फायरिंग करते रहे।

Related posts