कुल्लू: मंदिर में भीषण अग्निकांड, सब कुछ जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

कुल्लू
Temple gutted in fire in nirmand kullu himachal pradesh loss of five crore rupee
निरमंड तहसील की कुशवा पंचायत में देर रात लकड़ी से बना भव्य मंदिर जलकर राख हो गया है। मंदिर को ग्रामीणों ने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन मंदिर जलकर राख हो गया। करीब आधा दर्जन अष्ट धातु की मूर्तियां जलने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मंदिर कारदार लाल चंद और मंदिर कमेटी प्रधान जय प्रकाश ने बताया अचानक आग लगने से मंदिर का सामान और मूर्तियां नहीं बचाई जा सकीं। मंदिर में काफी पौराणिक और बेशकीमती सामान था।

पुरातन शैली के इस मंदिर की तीसरी मंजिल में माता के मोहरे (मुख) और सोने-चांदी का सामान था। मंदिर के आसपास करीब 15-16 घर बने हैं। गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड के प्रयास से गांव को आग से बचा लिया गया। हालांकि गांव सड़क मार्ग से जुड़ा न होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी पहुंचने में दिक्कतें आईं।

Related posts