इमरान की फिर गीदड़भभकी, दुनिया ने कश्मीर को नजरअंदाज किया तो युद्ध होगा

न्यूयॉर्क
इमरान खान (फाइल फोटो)
इमरान खान (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वैश्विक मंच पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र समेत बड़े देशों से मुंह की खाने के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खाने ने फिर गीदड़ भभकी दी है कि अगर दुनिया ने कश्मीर को नजरअंदाज किया तो भारत से युद्ध होगा। इमरान ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लेख के जरिए कहा कि अगर कश्मीर में भारत को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया तो इसका अंजाम पूरी दुनिया को भुगतना होगा।

परमाणु हथियारों से लैस दोनों देश अब युद्ध के कगार पर खड़े हैं। इमरान ने भरत सरकार पर पाक को कंगाल बनाने के लिए साजिश का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत पाक को फाइनेंशियाल एक्शन टास्क फोर्स की काली सूची में डलवाना चाहता है। इमरान ने फिर आरएएस की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से की।

Related posts