आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में शामिल किया जाए गुर्दा प्रत्यर्पण, मंत्री ने केंद्र को लिखा पत्र

शिमला
vipin parmar wrote letter to central govt to include  kidney transplant in Ayushman Health Scheme
हिमाचल सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर किडनी ट्रांसप्लांट को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में शामिल करने का मामला उठाया है। कहा गया है कि हिमाचल में किडनी ट्रांसप्लांट को हाल ही में शुरू किया गया है।

इसका खर्च चार लाख रुपये तक है। ऐसे में कई लोग इसका खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने यह पत्र लिखा है। फिलहाल, सालाना चार लाख रुपये से कम आय वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री राहत कोष से निशुल्क सेवा दी जा रही है।

पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने विधानसभा में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुर्दा प्रत्यारोपण पर खर्च ज्यादा है। चार लाख तथा इससे ज्यादा का खर्च बैठ रहा है।

Related posts