रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, अगर पाक से बातचीत होगी तो सिर्फ पीओके पर

 पंचकूला/कालका
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने से बौखलाए पाकिस्तान को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाक से अब सिर्फ पीओके पर बात होगी। सरकार के इस फैसले से देश में जहां खुशी की लहर है, वहीं पड़ोसी देश पाक बौखला गया है।

वह दुबला होता जा रहा है। उसका हाजमा खराब हो गया है। अब वह दुनिया के देशों का दरवाजा खटखटा रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने क्या अपराध कर दिया? पाक अब भी रुक-रुककर धमकी दे रहा है लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पाक को कह दिया कि जाओ भारत के साथ बैठकर बात करो, यहां आने की जरूरत नहीं है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात रविवार को पंचकूला के कालका में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह यात्रा काली माता के दर्शन के साथ शुरू हुई है जो राज्य के 90 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी। यात्रा 8 सितंबर को रोहतक में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि वह इस मंच से यकीन दिलाना चाहते हैं कि सरकार रहे न रहे, भारत माता का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे।

Related posts