धूरी में पत्रकार का कत्ल लोकतंत्र की हत्या: बैंस

धूरी में पत्रकार का कत्ल लोकतंत्र की हत्या: बैंस

लुधियाना : टीम इंसाफ मुखी और आजाद विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और विधायक बलविन्द्र सिंह बैंस ने आज एक बयान जारी करते हुए बीते दिनों धूरी में अकाली पार्षद द्वारा सरेआम गोली मारकर पत्रकार की हत्या के मामले को पंजाब सरकार की नालायकी बताया है।

विधायक बैंस ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाने वाला मीडिया है और पंजाब सरकार की नाकामियों को आम लोगों तक पहुंचाने में मुख्य किरदार अदा करता है। सत्ता के नशे में चूर अकाली दल का ध्यान पत्रकार बंधु की तरफ जरा भी नहीं है। विधायक बैंस भाइयों ने कहा कि हम भरोसा दिलवाते हैं कि यदि टीम इंसाफ 2017 के चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो मृतक के परिवार के इकलौते पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाएगी और ऐसे गैर-सामाजिक तत्वों को नकेल डाली जाएगी।

Related posts