स्वास्थ्य विभाग ने 10 क्विंटल मिठाई की जब्त

स्वास्थ्य विभाग ने 10 क्विंटल मिठाई की जब्त

अमृतसर : स्वास्थ्य विभाग ने 10 क्विंटल मिठाई जब्त की। जिला अधिकारी डा. शिवकरण सिंह काहलों ने बताया कि सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों से अमृतसर व उसके साथ लगते गांवों में मिठाई सप्लाई हो रही है।

इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल फूड सेफ्टी अधिकारी सुखराव सिंह व सहायक निर्मल सिंह ने अमृतसर-जालंधर जी.टी. रोड पर पुल के नीचे पड़ी करीब 10 क्विंटल मिठाई जब्त की जिसमें खोया बर्फी, पतीसा, सोहन पापड़ी, बादाम गिरी पतीसा व मिल्क केक आदि शामिल हैं।

शिवकरण सिंह काहलों ने कहा कि उक्त मिठाई को लेने के लिए अभी तक कोई नहीं आया। अगर 72 घंटों के अंदर इसका मालिक इसे लेने नहीं आता तो उक्त मिठाई गंदे नाले में फैंक दी जाएगी। त्यौहारों को देखते हुए जिले में छापामारी तेज कर दी गई है।
सेहत विभाग की एक अन्य टीम ने घरों में सप्लाई करने आने वाले दोधियों से दूध के 20 सैंपल विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर भरे हैं। सेहत अधिकारी ने बताया कि सभी सैंपलों को सील कर विभागीय जांच हेतु चंडीगढ़ भिजवा दिया गया है ।

Related posts