15 नवम्बर को बंद हो जाएगा रोहतांग मार्ग

...तो इस वजह से 15 नवम्बर को बंद हो जाएगा रोहतांग मार्ग

कुल्लू: अधिकारिक तौर से 13050 फुट ऊंचा रोहतांग दर्रा 15 नवम्बर से बंद हो जाएगा। हालांकि मौसम का मिजाज बेहतर रहने से दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी लेकिन मौसम की करवट बदलते ही जनजातीय जिला का यह क्षेत्र बर्फ की आगोश में जकड़ जाएगा।
जिला के लाहौल घाटी के लोगों के लिए जिला प्रशासन खाद्य एवं जीवनरक्षक दवाइयों का भंडारण करने में जुट गया है। अगले माह रोहतांग दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से रोहतांग मार्ग 6 माह के लिए बंद हो जाएगा। हालांकि सीमा सड़क संगठन रोहतांग दर्रे को ज्यादा से ज्यादा दिन तक बहाल रखने का प्रयास करता है। डी.सी. लाहौल विवेक भाटिया ने कहा कि रोहतांग दर्रा 15 नवम्बर से अधिकारिक तौर पर बंद होगा। रोहतांग में सुबह और शाम के समय अब पानी जमना शुरू हो गया है। इसके चलते हर साल 15 नवम्बर से रोहतांग दर्रा अधिकारिक तौर पर बंद किया जाता है। जिला प्रशासन घाटी के लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री के इंतजाम में जुट गया है।

Related posts