अन्तर्राज्यीय ट्रक लूट गिरोह का पर्दाफाश

अन्तर्राज्यीय ट्रक लूट गिरोह का पर्दाफाश

कैथल: विभिन्न राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देकर लूटपाट मचाने वाले बड़े गिरोह को पकडऩे में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा एक शातिर अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिन्होंने 6 अक्तूबर को कांदला गुजरात से रिफाइंड ऑयल लेकर चले 12 टायर अशोका ले लैंड ट्रक व चालक की नकदी को कलायत के नजदीक से लूट लिया था। लूटी गई सम्पत्ति का मूल्य करीब 22 लाख रुपए आंका गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी किसी अन्य वारदात को अन्जाम देने की ताक में घूम रहे थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलैरो गाड़ी, हथियार तथा लूटा गया ट्रक व 800 टीन रिफाइंड ऑयल बरामद कर लिया गया है। कुख्यात आरोपियों द्वारा 50 लाख का कपड़ा लदे कंटेनर, चावल लदे ट्रक की लूट व चोरियों सहित विभिन्न राज्यों में संगीन वारदातों को अन्जाम दे चुके हैं। वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, शेष माल की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए आरोपियों का 22 अक्तूबर को न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चैनपुरा छोटा राजस्थान निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज मामले अनुसार वह अपने 12 टायर ट्रक नं. आर.जे. 19जीबी-2109 में दिनांक 3 अक्तूबर को कांदला गुजरात से रुचि सोया इंडस्ट्रीज का 495 टीन व 1136 कारटून तेल रिफाइंड चंडीगढ़ के लिए लोड करके चला था। 6 अक्तूबर की रात करीब 9 बजे जब वह कलायत एरिया में दादा-पोता होटल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक सफेद बोलैरो गाड़ी द्वारा उसका रास्ता रोककर उसे माल की बिल्टी दिखाने को कहा गया। जब वह उनको बिल्टी दिखाने लगा तो अज्ञात व्यक्तियों ने बिल्टी लेकर उसे चाकू की नोक पर घेरते हुए 15,000 रुपए नकदी लूटकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया तथा उसके मुंह व आंखों पर कपड़ा बांध दिया। करीब 6 आरोपियों में से 2 युवक ट्रक को स्टार्ट कर लूट ले गए। कुछ समय बाद आरोपियों ने चालक को करीब 11 बजे बोलैरो से उतारकर कपड़े के साथ एक खम्भे के साथ बांधकर फरार हो गए। किसी प्रकार आजाद हुए चालक ने अपने आपको असंध जिला करनाल के पास गांव बला क्षेत्र में पाया तथा वारदात की सूचना उस गांव स्थित पुलिस चौकी को दी। एस.पी. ने बताया कि उपरोक्त मामले को सुलझाने के लिए सी.आई.ए.-2 प्रभारी इंस्पैक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में ए.एस.आई. सतबीर सिंह, हवा सिंह, सत्यवान, जयभगवान, महेंद्र सिंह, एच.सी. कमलजीत, भूपेंद्र सिंह व सिपाही बलराज को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अंतत: 21 अक्तूबर को सफलता हासिल करते हुए राजौंद-अलेवा सड़क पर नाकाबंदी के दौरान बोलैरो में सवार 3 आरोपियों को काबू करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किसी अन्य वारदात को अन्जाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित, आजाद उर्फ बिल्लू निवासी अलेवा जिला जींद व बिजेंद्र उर्फ बिल्लू निवासी निदाना कलां जिला भिवानी के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू तथा बोलैरो गाड़ी बरामद करने के अतिरिक्त गहनता पूर्वक पूछताछ उपरांत उनकी निशानदेही पर डेरा मर्दाना जिला करनाल से 400 टीन चोरीशुदा रिफाइंड ऑयल बरामद कर लिया गया। एस.पी. ने बताया कि व्यापक पूछताछ के बाद वारदात में लिप्त 3 अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया उपरोक्त गिरोह से जुड़े आरोपियों द्वारा करीब 1 वर्ष पहले गुजरात में 50 लाख रुपए मूल्य के कपड़े से लोडिड कंटेनर, करीब 6 माह पहले हिसार क्षेत्र में चावल से लदे ट्रक को लूटने व जींद से एक आल्टो कार लूटने की वारदात को अन्जाम दिया जा चुका है।

Related posts