बन्दूकधारियों ने स्कूल में परीक्षा दे रहे 90 बच्चों का किया अपहरण

रायटर. युद्धग्रस्त दक्षिणी सूडान के नाइल प्रान्त से अज्ञात बन्दूकधारियों ने करीबी 90 स्कूली स्टूडेंट्स का अपहरण कर लिया। संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को बताया कि इन अपहरण में स्कूली छात्रों में से कुछ 13 वर्ष के हैं। एक एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार इन सटूडेंट्स का अपहरण उस समय हुआ जब वे स्कूल में परीक्षा दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि इनकी कुल संख्या और अधिक हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों के अपहरण की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है और अभी तक अपहरणकर्ताओं के इरादे भी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पिछले कुछ समय से बड़ी आतंकवादी घटनाओं में इन बच्चों का जबरन इस्तेमाल किया गया है।

Related posts