साढ़े छह किलो चरस समेत एक गिरफ्तार

six and half kg charas recovered in kullu himachal

चरस तस्करों के लिए पुलिस की ओर से छेड़े गए अभियान में कुल्लू घाटी में लगातार तीसरे दिन पुलिस ने एक व्यक्ति को साढ़े छह किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण रोड स्थित चील मोड़ के पास जब कुल्लू पुलिस का एक दल यातायात चैकिंग पर था तो उस दौरान एक कार की चैकिंग करने पर उसमें सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 1.900 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।

कड़ी पूछताछ के बाद कार की स्टपनी से चार किलो छह सौ ग्राम चरस और बरामद हुई। आरोपी की पहचान मनजीत सिंह चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

डीएसपी कुल्लू संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस ने चरस तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है, जिसे और अधिक तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चरस को कहां से खरीदा गया था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

उधर, लगातार तीन दिन से पकड़ी जा रही चरस की खेप को लेकर चरस माफिया में हड़कंप मच गया है।

Related posts