स्वाइन फ्लू ने मचाया हड़कंप, आप भी रहें अलर्ट

हिमाचल के टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है। कांगड़ा के ज्वालामुखी निवासी मरीज को शुक्रवार को टांडा में भर्ती कराया गया था। लक्षण का अंदेशा होने के चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा था।

शनिवार को उसके ब्लड सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। रिपोर्ट आने से पहले उसकी मौत हो गई। टांडा मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. दिनेश सूद ने संदिग्ध मरीज की मौत होने की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि होगी।

वहीं, इस मौत से हड़कंप मच गया है। सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस फ्लू का सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को होता है। जो पेशेंट कैंसर, डायबिटीज व कार्डियक से पीड़ित होते हैं, उनमें भी स्वाइन फ्लू होने के ज्यादा चांस होते हैं। इन पेशेंटों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है। इसलिए ऐसे पेशेंट को ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है।

Related posts