आग में झुलसी महिला ने दम तोड़ा

आग की चपेट में आने से झुलसी एक महिला ने शनिवार को इलाज के दौरान जीएमसी में दम तोड़ दिया। पुलिस ने रामबन निवासी हसीना बेगम (25) के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में भेज दिया है। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घर में स्टोव ब्लास्ट होने से हादसा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक हसीना बेगम अपने निवास स्थान रामबन में खाना पकाते वक्त हादसे का शिकार हो गया। जिस स्टोव वह पंप मार रही थी, वह स्टोव अचानक ब्लास्ट हो गया। मिट्टी का तेल हसीना के शरीर पर पड़ गया। कपड़े सूखे होने के चलते हसीना आग की चपेट में आ गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी।

परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों की मदद से हसीना को बमुश्किल से आग की लपटों से बाहर निकाला और 27 जनवरी को रामनगर के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर होती देख उसे जीएमसी रेफर कर दिया।

डाक्टरों के मुताबिक हसीना का शरीर 70 फीसदी आग की चपेट में आने से झुलस गया था। पहले दिन से ही हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। 31 जनवरी को हसीना की इलाज के दौरान जीएमसी में मौत हो गई।

Related posts