सेरेना बनी ऑस्ट्रेलिया ओपन 2015 की ‘क्वीन’

ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल मैच में सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ ही सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन को लगातार छठी बार अपने नाम किया। इसके अलावा यह सेरेना का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

शनिवार को टेनिस जगत के दो बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच मैच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में सेरेना पूरे मैच में मारिया शारापोवा पर हावी रही। हांलाकि कुछ मौको पर शारापोवा ने भी वापसी की।

लेकिन सेरेना के खेल से ऐसा लग रहा था मानो वह पहले ही जीतने का मन बनाकर आई हो। उन्होंने तीन में से सीधे दो सेटो में शारापोवा को 6-3 और 7-6 से मात दी।

खिताब जीतने के बाद सेरेना ने खिताबी ट्रॉफी के साथ प्रशंसकों का अभिवादन भी किया।

मैच शुरू होने से पहले ही सेरेना का पलड़ा शारापोवा पर भारी ही लग रहा था। दोनों के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए है। जिनमें से 16 मुकाबलों में सेरेना ही जीती है।

शारापोवा को महज दो मैचों में ही जीत नसीब हुई है। शारापोवा ने सेरेना के खिलाफ अपनी आखिरी जीत दस साल पहले 2004 में दर्ज की थी।

Related posts