दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण

भारतीय सिनेमा के दो महान अभिनेताओं – दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन का आज पद्म विभूषण के लिए चयन हुआ वहीं, निर्देशकों जाह्नू बरूआ तथा संजय लीला भंसाली व गीतकार प्रसून जोशी समेत अन्य को पद्म पुरस्कार मिलेगा।

‘मुगले आजम’, ‘नया दौर’, ‘गंगा जमुना’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले अभिनेता दिलीप कुमार (92) को 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है। दिलचस्प है कि बच्चन, जो कुमार को महान अभिनेता बताते हैं, वह भी पद्म विभूषण विजेताओं की सूची में हैं। सत्तर के दशक में ‘एंग्री यंग मैन’ के अवतार से उन्होंने ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों को यादगार बना दिया था । अभिनेता अभी भी बॉलीवुड में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।

‘अपरूपा’, ‘पापोरी’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’, ‘बंधन’ जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके 62 वर्षीय असमिया निर्देशक बरूआ को पद्म भूषण दिया जा रहा है। हिंदी फिल्म निर्देशक भंसाली तथा गीतकार प्रसून जोशी पद्म श्री की सूची में हैं।  भंसाली ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘गुजारिश’ जैसी फिल्में निर्देशित की है। जोशी ‘दिल्ली 6’, ‘तारे जमीं पर’ जैसे कई हिट फिल्मों के गीत लिख चुके हैं।  ‘मानसून वेडिंग’, ‘कुंभ मेला’ जैसी फिल्मों पर काम कर चुके निर्देशक सिनेमेटोग्राफर नरेश बेदी भी पद्म श्री विजेताओं की सूची में हैं। ‘चोर मचाए शोर’, ‘चितचोर’ के संगीतकार रविंद्र जैन, स्तंभकार तारक मेहता को पद्म श्री से नवाजा जा रहा है। मेहता के आलेखों से प्रेरित होकर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बना है।

Related posts