अखिलेश ने किया मोदी के पद चिन्हो का अनुसरण

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी युवाओं से जुडऩे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की राह पर चलना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रचार और ‘गुड गवर्नेंस’ का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार की तर्ज पर अखिलेश यादव ने भी फेसबुक द्वारा युवाओं से जुडऩे की शुरूआत कर दी है। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर ‘मेक आगरा योर्स- मेरा आगरा’ कांटेस्ट की शुरूआत कर लोगों से विचार मांगे हैं। यह पोस्ट करीब लगभग छह घंटे पहले डाली गई थी। जिस पर अब तक लगभग 5 हजार लाइक और 340 कमेंट आ चुके हैं वहीं, 188 बार इसे शेयर किया गया है।
अखिलेश सरकार 2017 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोई चांस नहीं लेना चाहती। सरकार जानती है कि सोशल मीडिया के द्वारा युवाओं तक अपने विचारों को आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इसलिए अखिलेश सरकार ने यह मुहीम शुरु की है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने भी mygov.in लांच कर कहा था कि बेहतर सरकार चलाने के लिए देश के लोग इस पर अपने विचार सांझे कर सकते हैं। जिस पर भारी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी।

Related posts