नौ हजार श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

चिंतपूर्णी (ऊना)। छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूणी में आश्विन नवरात्रों के दूसरे दिन 9 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। सुबह चार बजे प्रशासन ने मंदिर के कपाट खोल दिए। शुक्रवार को भी दर्शनों के लिए लगी लंबी लाइनें नदारद रहीं। श्रद्धालुओं ने मां के जयकारों के साथ बड़े आराम से मां की पवित्र पिंडी के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की।
पहले नवरात्र के दिन 8 लाख 51 हजार सात सौ तीन रुपये की नकदी मां के भक्तों की ओर से भेंट की गई। इसके अलावा तीन ग्राम सोना, 180 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मंदिर न्यास को प्राप्त हुई है। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि दूसरे नवरात्र के दिन नौ हजार भक्तों ने मां के दर शीश नवाया। उन्होंने बताया कि दर्शनों के लिए मां के दरबार में भक्तों को इंतजार नहीं करना पड़ा। रविवार तक श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं।

Related posts