एचआरटीसी की बस पलटी, चार लोग जख्मी

रोहड़ू। रोहड़ू से नारकंडा जा रही परिवहन निगम की बस टिक्कर से नौ किलोमीटर आगे लंबीधार में पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क से उतरने के बाद पेड़ से टकराकर रुक गई। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के रोहड़ू डिपो की बस एचपी 10 बी 7609 करीब पौने बारह बजे टिक्कर से आगे लंबीधार में अचानक सड़क से बाहर निकल गई और पलटकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के समय बस में चालक परिचालक सहित 17 लोग सवार थे। बस पेड़ से टकरा कर रुकने के बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में चार लोगों को हल्की चोटें आई है। बस पेड़ से टकरा कर नहीं रुकती होती तो कई लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते थे। हादसे का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है। हादसे में चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बस में बैठी अन्य सवारियां सुरक्षित हैं। सूचना के बाद टिक्कर चौकी से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। प्राथमिक जांच में पुलिस भी हादसे का कारण तकनीकी खराबी मान रही है।
डीएसपी राजकुमार चंदेल का कहना है कि बस चढ़ाई में सड़क से बाहर निकलने के बाद पेड़ से टकराई है। पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि बस तेज रफतार में नहीं थी। इसलिए हादसे का कारण अभी पता नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तकनीकी खराबी माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि बस पेड़ से टकरा कर नहीं रुकी होती तो काफी दूर तक लुढ़क सकती थी।

Related posts