एनएच की खस्ता हालत पर बिफरी भाजपा

रिकांगपिओ (किन्नौर)। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच कीखस्ता हालत पर किन्नौर भाजपा ने बुधवार को जिलाध्यक्ष बलदेव नेगी और पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ रिकांगपिओ चौक पर हल्ला बोला। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक तेजवंत ने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते चार माह का समय पूरा होने के बाद भी उरनी ढांक के पास एनएच बहाल नहीं हो पाया है।
इससे पूर्व भाजपा शासन काल के दौरान जिले पर पारछू का कहर टूटा था, उस समय जिला किन्नौर के 18 पुल टूट गए थे और भाजपा ने मात्र एक माह के अंदर सभी पुलों का निर्माण कर लिया था। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है की किन्नौर जिले के पूह और कल्पा खंड के किसान बागवानों को अपनी नकदी फसल देश कीविभिन्न मंडियों तक पहुंचाने के लिए वाया चोलिंग उरनी वैकल्पिक मार्ग से ले जाने के लिए एक सौ रुपये प्रति पेटी तथा प्रति बोरी मटर और आलू ले जाने के लिए वाहन पर किराये में सब्सिडी देने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा ने मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर किन्नौर भाजपा महामंत्री भूपेंद्र नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता नेगी, श्याम लाल नेगी, एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जसबीर नेगी साहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts