कांग्रेस को बड़ा झटका, नारायण राणे ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस को बड़ा झटका, नारायण राणे ने दिया इस्तीफा

मुंबई: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे ने आज अपराह्न साढे बारह बजे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कई मुद्दों के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया। राणे ने कहा कि मुझे कांग्रेस में शामिल हो कर 9 वर्ष हो गए लेकिन मुझसे जो वादा किया गया था वह अभी तक पूरा नहीं किया गया।

इसके अलावा हाल ही में लोकसभा के चुनाव में पार्टी को भारी पराजय मिलने के बावजूद राज्य में होने वाले आगामी विधान सभा के चुनाव में यश मिलने के लिए मुख्यमंत्री ने कोई कदम नहीं उठाया। राणे ने कहा कि इस्तीफा देने के लिए मैं स्वयं मुख्यमंत्री के पास गया था और उन्हें इस्तीफा सौंफा।

इस्तीफा सौंपने के बाद चव्हाण ने उनसे कहा कि इस संबंध में वह सोनिया गांधी से बात करने के बाद उनसे चर्चा करेंगे। राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री का काम बहुत धीमा है वह जनता से जुडे हुए मामलों पर जल्द निर्णय नहीं लेते और यदि किसी बात पर निर्णय लिया गया तो उस पर क्रियान्वयन नहीं होता।

Related posts