विदेश के चक्कर में लुटाए 15 लाख

ऊना। विदेश भेजने के नाम पर दो भाइयों के साथ 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। दोनों भाइयों ने अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए इतनी बड़ी राशि दिल्ली के एक एजेंट को दी थी। लेकिन पैसे लेकर एजेंट अपने वायदे से मुकर गया। इसके बाद दोनों भाइयों को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामले के संदर्भ में शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार ज्योति प्रकाश पुत्र देवी चंद निवासी बढेड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसनेऔर उसके भाई कु लदीप ने बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर पुष्पिंद्र वर्मा उर्फ पुष्पी निवासी मकान नंबर 30बी, 252 रामपुर लारंस रोड़, न्यू दिल्ली को 15 लाख रुपये दिए। लेकिन पैसे लेकर भी उक्त एजेंट ने इनके बच्चों को विदेश नहीं भेजा। शिकायतकर्ता ने बताया कि भाई कु लदीप की बलवीर सिंह निवासी फतेहबाद हरियाणा से जान-पहचान थी। इसी व्यक्ति ने एजेंट से मुलाकात करवाई थी। इस पर उसने पुष्पिंद्र उर्फ पुष्पी को 22 अक्तूबर 2011 को एक लाख रुपये दिए तथा 30 नवंबर 2011 को 14 लाख रुपये दिए। लेकिन, आज दिन तक आरोपी ने उनके बच्चों को विदेश नहीं भेजा और न ही इनके पैसे वापस किए हैं। एसपी अनुपम शर्मा ने मामले की पुष्टि कर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts