मुंबई पहुंचा मुंडे का पार्थिव शरीर, बेटी पंकजा देंगी मुखाग्नि

मुंबई: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर लातूर ले जाया जा रहा है। मुंडे का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव पराली वैजनाथ में करीब 2 बजे राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में शोकाकुल लोग मुंबई हवाई अड्डे पर मुंडे का पार्थिव शरीर लेने पहुंचे।


सुरक्षा बलों ने मुंडे को सलामी दी। वाहनों के काफिले के साथ मुंडे का पार्थिव शरीर वर्ली स्थित उनके पारिवारिक आवास ‘पूर्णा’ लाया गया, ताकि उनके नाते-रिश्तेदार एवं निकट मित्र उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर तथा भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते भी दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर तथा उनके परिजनों के साथ मुंबई पहुंचे।


केन्द्रीय ऊर्जा, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल तथा भारतीय जनता पार्टी के राज्य संयोजक राजीव प्रताप रूड़ी अन्य लोगों के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद थे। गौरतलब है कि कल सुबह नई दिल्ली में एक सड़क दुर्घटना में गोपीनाथ मुंडे का निधन हो गया था। मुंडे के आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है तथा सभी बड़े तथा छोटे नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Related posts