अतिक्रमण करने वालों को नोटिस

मनाली। नगर परिषद मनाली ने व्यापार मंडल के आह्वान पर कडे़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में नगर परिषद मनाली के प्रधान रूप चंद नेगी ने कहा कि मनाली के दुकानदार अपनी दुकान के साथ चारपाई और अन्य सामान फुटपाथ और दीवारों के साथ लगा रहे हैं। इससे मनालीवासियों और मनाली में आने वाले सैलानियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से व्यापार मंडल के कहने पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण का हो हल्ला मचाने वाले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से ही अतिक्रमण हटाने की शुरुआत होगी। उन्हाेंने बताया कि व्यापार मंडल को साथ लेकर पूरे मनाली शहर में फु टपाथ पर दुकानदारों द्वारा स्वयं लगाए गए सामान को भी हटाया जाएगा तथा दीवारों के साथ लगाए गए सामान को भी हटाया जाएगा। अब दीवारों के साथ सामान को लगाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कड़ा संज्ञान ले रही है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों को रोजी रोटी कमाने का हक है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार दिल्ली की तर्ज पर रात नौ बजे के बाद मनाली के माल पर स्थानीय निवासी हाथ से बनाए गए अपने उत्पादों को बेच सकते हैं। इससे स्थानीय हस्तशिल्पियों को भी रोजी रोटी कमाने में परेशानी नहीं आएगी और देश-विदेश से आए सैलानी कुल्लू की हस्तशिल्प के बारे में भी नजदीक से जान सकेंगे।

Related posts