जरूरतमंदों को बांटे 23 लाख के चैक

ऊना। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विश्राम गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 80 के करीब गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सीएम रिलीफ फंड सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 23 लाख की राशि के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि गरीबी किसी के उपचार में आड़े नहीं आने दी जाएगी और न ही किसी गरीब व्यक्ति को अपने एवं अपने परिजनों के उपचार के लिए जमीन व गहने बेचने की नौबत आने दी जाएगी।
इस अवसर पर स्वां परियोजना के अधीक्षण अभियंता एनएम सैनी, अधिशाषी अभियंता हरिंद्र भारद्वाज एवं विकास बक्शी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, बीडीओ केएस राणा, डीएफओ आरके डोगरा, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य धर्म सिंह चौधरी, प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता, खादी बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुरेखा राणा, कांगड़ के प्रधान विनोद बिट्टू, बढ़ेड़ा के प्रधान राकेश पिंकी, पंडोगा के पूर्व प्रधान राम प्रसाद, खड्ड केे पूर्व प्रधान विधि चंद, लोअर बढ़ेड़ा के पूर्व प्रधान हंस राज एवं सुभद्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts