छात्रों ने बताए धूम्रपान के दुष्प्रभाव

सांगला (किन्नौर)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला स्वास्थ्य विभाग किन्नौर की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में जवाहर नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, एसडी पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल शुद्धारंग, हिमालयन पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ, देवी चंडिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । रैली को राम लीला मैदान से उपायुक्त किन्नौर डीडी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से बच्चों ने तंबाकू से से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर उपायुक्त ने बताया कि पूरे विश्व में लगभग छह मिलियन लोगों की तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से मौत होती है। उन्हाेंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को चाहिए कि तंबाकू के उत्पाद में कर बढ़ाए, ऐसा करने से तंबाकू का सेवन करने वालों में कमी आएगी। उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू जैसे नशे के सेवन से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। तभी इस बुराई से बचाव किया जा सकता है। इसके वाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ की छात्रा वसुंधरा ने प्रथम स्थान, डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा अंबिका ने द्वितीय स्थान और देवी चंङिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमश: तीन सौ, दो सौ और एक सौ रुपये के नकद इनाम दिए गए।

Related posts