बड़ा भंगाल में बूथ की स्थापना को उड़ेगा हेलिकॉप्टर

बैजनाथ (कांगड़ा)। जिले की सबसे दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में पोलिंग बूथ की स्थापना के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का दल बुधवार को हेलिकॉप्टर से बड़ा भंगाल रवाना होगा। बर्फ से ढके 10 हजार फीट ऊंचे थमसर जोत को पार करके तीन दिन के पैदल सफर के बाद आने वाले बड़ा भंगाल के मतदाताओं के मत के अधिकार को जीवित रखने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा भंगाल में बूूथ स्थापित करने का निर्णय लिया था। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सात सदस्यों पर आधारित निर्वाचन आयोग के दल में जिलाधीश और पर्यवेक्षक के अतिरिक्त अन्य अधिकारी शामिल होंगे। यह दल बूथ की स्थापना से पूर्व की जाने वाली प्रक्रिया की जांच पड़ताल करेंगे। इस मर्तबा तकनीकी कारणों से हेलिकॉप्टर बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम से उड़ान न भर कर पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय से बुधवार सुबह 7 बजे उड़ान भरेगा। वहीं, पोलिंग पार्टी के 6 मई को रवाना होने की उम्मीद है।

Related posts