तिंदी के लिए जल्द शुरू हो बस सेवा

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। तांदी-संसारीनाला सड़क यातायात के लिए बहाल होते ही लाहौल के अंतिम गांव तिंदी के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भारी बर्फबारी के चलते यह मार्ग दिसंबर से बस सेवा के लिए ठप पड़ा था। अब मार्ग खुल जाने से तिंदी पंचायत के लोगों ने निगम प्रबंधन से बस सेवा शुरू करने की मांग की है, जिससे उस क्षेत्र के लोगों को टैक्सियों के मंहगे सफर से निजात मिल सके। तिंदी पंचायत प्रधान चंपा देवी, पूर्व उपप्रधान दर्शन लाल, स्थानीय ग्रामीण खुशाल ठाकु र, मोती लाल सहित रूप सिंह ने बताया कि एचआरटीसी केलांग डिपो की बस केलांग से किलाड़ के लिए शुरू होने से तिंदी पंचायत के तहत पड़ने वाले गांव भुजुंड, तिंदी, कुठाड़, कैं ण, बरोड़, अगार, लिमटियाड़, लोहणीं, कुरेचेड़ और सलग्रां के बाशिंदों को भारी राहत मिलेगी। वहीं, मडग्रां के लोगों को भी इस बस रूट का फायदा होगा। सलग्रां के खुशाल ठाकुर ने बताया कि इसी सड़क से एचआरटीसी केलांग डिपो की बसें किलाड़ तक निकलती हैं। इस रूट से पांगी घाटी के लोगों को राहत मिलती है, वहीं तिंदी पंचायत के हजारों लोगोें को भी इसी मार्ग से बस सुविधा मिल जाती है। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी उदयपुर से तिंदी के लिए मार्ग निरीक्षण के लिए निकले हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

Related posts