उड़ान समिति पर भेदभाव का आरोप

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। कुल्लू में तैनात पांगी उड़ान समिति पर एचआरटीसी कर्मचारियों ने सीट आवंटन को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। यहां जारी बयान में प्रधान इंटक यूनियन गौरी लाल भारती, महासचिव संजय कुमार तथा यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान राकेश कुुमार ने बताया कि कुल्लू में तैनात पांगी उड़ान समिति ने सोमवार को किलाड़ के लिए हुई हेलिकॉप्टर की उड़ान में एचआरटीसी कर्मियों का नाम दरकिनार का स्थानीय लोगों को तरजीह दी है। गौरी लाल भारती ने बताया कि हालांकि इससे पहले पांच अप्रैल को किलाड़ के शेड्यूल तय होने पर हेलिकॉप्टर ने किलाड़ के लिए उड़ान तो भरी थी, लेकिन उस दिन मौसम खराब रहने के चलते हेलिकॉप्टर रास्ते से ही वापस कुल्लू लौट आया था। उस उड़ान शेड्यूल में एचआरटीसी के नौ कर्मचारियों का नाम था। सोमवार को किलाड़ के लिए हुई उड़ान में चार लोगों का नाम काटकर स्थानीय लोगों को सीट देने का आरोप लगाया गया है। इन कर्मचारी नेताओं ने बताया कि एचआरटीसी केलांग के पांगी स्थित किलाड़ मेें 24 कर्मचारी कार्यरत हैं। बर्फ गिरने के साथ ही वहां बस सेवाएं ठप पड़ जाती हैं। ऐसे में निगम के ये कर्मचारी केलंाग डिपो से शिफ्ट होकर कुल्लू कार्यालय से ही सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि पांगी में तैनात इन कर्मचारियों को वहां से बाहर निकालने के लिए हर बार हेलिकॉप्टर में सीट की प्राथमिकता नहीं दी जाती है। इन्हें मजबूरी में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के रास्ते कुल्लू पहुंचना पड़ता है। सोमवार को किलाड़ के लिए हुई उड़ान में चार लोगों का नाम काट दिए जाने पर निगम के कर्मियों ने कड़ा विरोध किया है। उधर, कुल्लू में तैनात पांगी उड़ान समिति के प्रभारी सूर देई ने बताया कि दो मरीजों को उपायुक्त और एडीएम की सिफारिश पर प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि पांगी के लिए सभी यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सीट मुहैया करवाई जाती है।

Related posts