हवा में तीर छोड़ रही पुलिस

चौंतड़ा (मंडी)। भूतेश्वर मंदिर में लाखों के लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस हवा में तीर छोड़ रही है। कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया। यहां मंदिर के साधुओं ने इन लोगों के लूट में शामिल होने से इनकार कर दिया। नकाबपोश बदमाश अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पुलिस टीम मंडी तथा कांगड़ा जिले में छानबीन कर रही है। कुछ लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ कर पहचान के लिए साधुओं के समक्ष पेश किया गया। मंदिर में राघवानंद तथा बलदेवानंद सरस्वती को बंधक कर बना कर तीन लाख की नकदी लूटने की घटना से क्षेत्र में सनसनी है। मामले की छानबीन के पहले चरण में मंडी तथा कागंडा के पुलिस रिक ॉर्ड के कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को घट्टा पुलिस चौकी में बुलाकर कर पूछताछ करने के बुलाया। साधुओं ने इन लोगों के लूट में शामिल होने से इनकार कर दिया।
घट्टा पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से रात को बैजनाथ या जोगिंद्रनगर की ओर गए वाहनों को पड़ताल कर रही है। मंदिर गेट में शराब की खाली बोतल, केले, संतरों के छिलके, गिलास, अंडों के मिलने से भी पुलिस सब्जी विक्रेताओं, शराब के ठेकों में पूछताछ कर रही कि किसी संदिग्ध ने यह सामान खरीदा हो तो इसके हुलिये का स्केच तैयार किया जा सके। फिलहाल पुलिस के हाथ को कोई सुराग नहीं लगा है। डीएसपी सरकाघाट संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Related posts