113 विशेष बच्चों को स्कॉलरशिप

चंबा  विकलांग बच्चों क ी पढ़ाई में उनकी आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आएगी। सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विशेष बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप आईईडीएसएस स्कीम के तहत दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिले के करीब 48 हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 113 बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी। इटंरग्रेटिड एजुकेशन डिसेबल स्कॉलरशिप स्कीम के तहत प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि विशेष बच्चों को किताबों व वर्दियों के लिए प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग के सीनियर असिस्टेंट संदीप सहगल ने बताया कि स्कॉलरशिप के चेक उप निदेशक कार्यालय पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित स्कूल मुखिया जल्द चेक प्राप्त कर स्कॉलरशिप की राशि बच्चों को वितरित करें। शिक्षा उप निदेशक विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि चेक पर साइन कर दिए गए हैं। उन्होंने स्कूल मुखियाआें को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने स्कूल के चेक प्राप्त कर स्कॉलरशिप की राशि बच्चों को वितरित करें।

इन स्कूलों में मिलेगी छात्रवृत्ति
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल, नेनीखड्ड, हाई स्कूल निगाली, एनएससीबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल डलहौजी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाथरी, बनीखेत, हाई स्कूल सिंयुर, ब्वायज स्कूल चंबा, हाई स्कूल प्लयूर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर, अवांह साहला, गरोला, हाई स्कूल कडेड, लुड्डू, हाई स्कूल कोलका, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठेड़, हाई स्कूल संधी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुखरी, मसरूंड, सिढकुंड, कंदला, चकलू, हाई स्कूल गुराड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुनारा, साच, हाई स्कूल सुरंगानी, मंजीर, मंगली, हटली, गोला, मनहूता, सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुंडी, समोट, हाई स्कूल गरनोटा, गर्ल्ज स्कूल सिहुंता, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरगट, धुलारा, मोरठू, हाई स्कूल बनेटा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल तेलका, बग्गी, सिमनी, हाई स्कूल खडार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोंदेड़ी, झज्जाकोठी, हाई स्कूल गनेड व सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैहरा के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी।

Related posts