48 घंटों से पसरा अंधेरा

नौहराधार (सिरमौर)।(निशा पुंडीर)  बिजली की आपूर्ति बहाल न होने से नौहराधार पंचायत के उलाना, हरिजन बस्ती कड़ाईयों, चढ़नाई, गणण आदि क्षेत्रों में उपभोक्ता पिछले 48 घंटों से भारी परेशानी झेल रहे हैं। इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि उलाना में बिजली बोर्ड ने जो 25 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया था वह जल चुका है। इसके चलते इसकी क्षमता प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने अब यहां 63 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को स्थापित करने की मांग की है। ग्रामीण सतीश ठाकुर, जयपाल, हरमेश, सुर्जन, विद्या भूषण, कमल नयन, चेतन चौहान, वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह आदि ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या आ रही है। अब ट्रांसफार्मर के जलने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि वह इस मामले को सीपीएस के समक्ष रखेंगे। अगर विभाग तथा सरकार ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया, तो वह आंदोलन छेड़ देंगे। उधर इस संबध में चाढ़ना विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता एमआर भारद्वाज का कहना है कि जला हुआ 25 केवी ट्रांसफार्मर वीरवार तक ठीक कर दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों से क्षेत्र में अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को स्थापित करने की भी मांग की जाएगी।

Related posts