कुछ इस तरह आपदा प्रभावित मनाएंगे नए साल का ‘जश्‍न’

केदारनाथ जल प्रलय से बेघर हुए लोग नए साल का स्वागत मैदान में टेंट लगाकर करेंगे। आपदा पीड़ितों ने यह निर्णय आपदा के छह माह बाद भी समस्याओं और मांगों का निराकरण न होने पर विरोधस्वरुप लिया है।

आपदा पीड़ितों की बैठक आयोजित

केदारघाटी विस्थापन एवं पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तले अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आपदा पीड़ितों की बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि आपदा आए छह माह बीत गए।

अभी तक आपदा पीड़ितों का विस्थापन और पुनर्वास नहीं हो पाया। उन्होंने आपदा में बेघर हुए लोगों को तत्काल एकमुश्त उचित आर्थिक पैकेज देने की मांग की। ताकि पीड़ित अपना घर बना सके।

इस अवसर पर वक्ताओं ने सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी द्वारा पीड़ितों की मदद न किए जाने पर भी आक्रोश जताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार का आपदा पीड़ितों के प्रति संवदेनहीन रुख है।

जमीनी हकीकत दिखाने के लिए विरोध

सरकार को जगाने और जमीनी हकीकत दिखाने के लिए 31 दिसंबर को आपदा पीड़ित खेल मैदान में टेंट लगाकर रात गुजारेंगे।

इस मौके पर मदन लाल, शंभू थपलियाल, हर्षवर्धन बेंजवाल, मनोज रावत, नवीन थपलियाल, मनोज नेगी, रणजीत लाल, देवेंद्र जगवाण, किशन सिंह और महिपाल बड़वाल आदि मौजूद थे।

Related posts