रिज पर दिखी हिमाचली संस्कृति की छठा

शिमला। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर रिज मैदान में कलाकारों की अंतिम रिहर्सल के दौरान मानो पूरा हिमाचल एक रंग में रंग गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए विभिन्न जिलों के लोक नर्तक दलों ने रिज और माल रोड पर बेहद सुंदर प्रस्तुतियां दीं। मां तो जाई लेणा सोलनी बजारे… मोती रे ओ मेरा खोया नथणी रा…, देश शोभला हिमाचल म्हारा… जिशो सरगा रा तारा…, गंबरिए खाणा पीणा.. लोक गीतों पर नर्तक दलों ने लोक नृत्य पेश कर हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित किया। सभी जिलों से आए दलों ने रिहर्सल के दौरान लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। रिज और माल रोड पहाड़ी लोक गीतों से गूंज उठा। समारोह के लिए अंतिम रिहर्सल में जिला कुल्लू, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर तथा अन्य जिलों व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दलों ने भाग लिया। इसमें बर्फबारी वाले क्षेत्रों से लोक नर्तक दल नहीं पहुंच पाए। गणतंत्र दिवस पर 11 ऐसे सांस्कृतिक दल अपने अपने जिलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। नृत्य संगीत के बाद इंदिरा गांधी खेल परिसर के कराटे के छात्रों ने कोच अजय ठाकुर के साथ अभ्यास किया।

Related posts