भाजपा को लग रहा है मोदी की रैलियों से डर!

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पांच राज्यों के चुनाव के बाद अगले एक-दो माह तक रैलियों से विश्राम मिल सकता है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मोदी को रैलियों से आराम देने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन में जुटेगी। इसके साथ-साथ पार्टी को यह डर भी सता रहा है कि मोदी की रैलियां ज्यादा करने से जनता के बीच उनका कहीं जादू कम न हो जाए। इसी वजह से मोदी की रैलियां कम कम करने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि मोदी पूरे देश में अब तक एक दर्जन बड़ी रैलियां कर चुके हैं, और इन सभी रैलियों से मोदी को अच्छा समर्थन मिलने से भाजपा बहुत खुश है। सूत्र के अनुसार पता चला है कि भाजपा की रणनीति के तहत मोदी की अब फरवरी तक गिनी-चुनी रैलियां ही की जाएंगी।

Related posts