प्रश्न मंच में विवेकानंद विद्या मंदिर अव्वल

लोहाघाट। खेतीखान के दीप महोत्सव में चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। ज्येष्ठ वर्ग की विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर खेतीखान ने पहला, राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट ने दूसरा और जीआईसी खेतीखान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में तीनों ही स्थान विवेकानंद विद्यामंदिर के बाल वैज्ञानिकों ने झटके। ज्येष्ठ वर्ग की कला प्रतियोगिता में राजीव नवोदय के अजय भट्ट, विद्या मंदिर की नेहा टम्टा और प्रतिभा पांडेय ने दूसरा, राजीव नवोदय के सुभाशीष वर्मा, विद्यामंदिर की चंद्रकला कर्नाटक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में विवेकानंद की रश्मि बोहरा ने पहला, जीजीआईसी की भावना पांडेय, विवेकानंद की मनीषा कर्नाटक ने दूसरा, मल्लिकार्जुन लोहाघाट के राजीव टम्टा और विवेकानंद के अभिषेक बोहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में आचार्य रेवाधर बिनवाल, कमल डिक्टिया, जगदीश जोशी, घनश्याम पचौली आदि सहयोग कर रहे हैं।

Related posts