जुआरियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: सीओ

भीमताल। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिथिलेश कुमार ने बुधवार को व्यापार मंडल पदाधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने दीपावली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, सड़कों पर अतिक्रमण न करने और लाइसेंस लेने के बाद ही तयशुदा स्थानों पर पटाखों की बिक्री करने के भी निर्देश दिए।
थाना परिसर में हुई बैठक के दौरान सीओ ने कहा कि दीपावली के दौरान जुए पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा और यदि कोई जुआ खेलता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। इस मौके पर व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने, यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की। पुलिस कर्मियों के साथ हुई बैठक में पुलिस कर्मियों ने वाहन भत्ता दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में जवानों को वाहन भत्ता दिया जाता है लेकिन यहां नहीं मिल रहा है। बैठक में थानाध्यक्ष संजय सिंह गर्ब्याल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामपाल सिंह गंगोला, प्रदीप पाठक, युगल किशोर साह, पंकज जोशी, आशा आर्या, नवीन आर्या, संदीप पांडे, चंदन बिष्ट, जगदीश महतोलिया, कंचन चौनाल, गोपाल भट्ट आदि मौजूद थे।

Related posts