वसूली मामले में निलंबित एसपी को जेल भेजा

मासिक वसूली मामले में अजमेर के निलंबित एसपी राजेश मीणा को जेल भेज दिया गया है। राजेश मीणा की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें गुरुवार शाम एसएमएस अस्पताल से जयपुर जेल भेजा गया।

निलंबित एसपी मीणा के इलाज के लिये मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था। बोर्ड ने अस्पताल प्रशासन को सौंपी अपनी अंतिम रिपोर्ट में लिखा है कि राजेश मीणा को कोई ऐसी बीमारी नहीं है जिसके लिये उन्हें अजमेर से जयपुर एसएमएस अस्पताल लाया जाये। इस रिपोर्ट की सूचना अजमेर जेल प्रशासन को भी दी गई है।

राजेश मीणा ने अस्पताल में करीब चौबीस घंटे गुजारे, उन्हें शाम साढ़े चार बजे करीब डिस्चार्ज किया गया। पहले ही सभी जांचें सामान्य होने पर भी राजेश मीणा को सवाई मानसिंह अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया था और मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया। ऐसे में इसे मीणा की जेल से बचने की कोशिश के तौर भी देखा जा रहा था।

Related posts