भालू ने बच्चों संग किया हमला

भरमौर (चंबा)। ग्राम पंचायत सियुंर के गांव गासन में मादा भालू व उसके दो बच्चों ने एक गडरिये पर हमला कर दिया। इससे गडरिया बुरी तरह से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसी राम पुत्र घुगर राम निवासी गासन वीरवार देर शाम को गासन के जंगल में अपनी भेड़ व बकरियों को चरा रहा था। इस दौरान एक मादा भालू व उसके दो बच्चों ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी लगभग 20 भेड़-बकरियां व कुता घायल हो गए हैं। इसके साथ ही उसके सिर व बाजू में चोटें आईं हैं। इसके बाद उसे सीएचसी भरमौर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि भालू के हमले से जैसी राम चोटिल हो गया है। उन्होंने कहा कि उसका उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग डेढ़ साल से भरमौर क्षेत्र में भालुओं का आतंक फै ला हुआ है। भालू कभी भेड़-बकरियों पर हमला कर देते हैं तो कभी किसानों की फसल को उजाड़ देते हैं। यही नहीं, लोगों पर भी भालुओं ने कई बार हमले किए हैं। सदर पंचायत के प्रधान शिवचरण कपूर ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कर आदमखोर व फसल तबाह करने वाले भालुओं को मारने की अनुमति के लिए वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि यह भालू लोगों के खेतों में दिन दिहाड़े घुस कर उनकी फसलों को तबाह कर रहे हैं।

Related posts