दिल्ली बैठे लोगों ने रोका मिशन रिपीट : चौधरी

धर्मशाला। भाजपा मंडल धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने पूर्व उद्योग मंत्री किशन कपूर के बयान को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कपूर का यह कहना कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए वह जिम्मेवार नहीं हैं। यह सत्य से बिलकुल परे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे भाजपा के कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रेम कुमार धूमल दोबारा मुख्यमंत्री बनें। इसके चलते उन्होंने धूमल के खिलाफ काम कर पार्टी को गर्त में डल दिया। वहीं धूमल गुट के कार्यकर्ताओं को भी प्रताड़ित कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि नूरपुर से राकेश पठानिया का दो बार टिकट काटा गया और दोनों बार वहां भाजपा के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई। वहीं रविंद्र रवि को पालमपुर से देहरा धकेल दिया तो वहां की जनता ने उन्हें 15 हजार वोटों की लीड देकर विजयी बनाया है। चौधरी ने कहा कि किशन कपूर पिछले छह महीनों से धर्मशाला क्षेत्र में उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे थे। लेकिन बैजनाथ से आकर सुधीर शर्मा ने किशन कपूर को केवल 20 दिनों में पांच हजार वोट से हरा दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में शांता कुमार को कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र दिया था तो वहां पर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर सिरमौर में धूमल की आंधी से कांग्रेस को एक सीट लेकर ही संतोष करना पड़ा।

Related posts