एप्पल का चीनी आपूर्तिकर्ता करा रहा ओवरटाइम, बच्चों को काम पर लगाया’

बीजिंग: एक अमेरिकी श्रम निगरानी संगठन ने आज दावा किया कि एप्पल उत्पाद बनाने वाले तीन चीनी फैक्ट्रियों ने अत्यधिक ओवरटाइम ड्यूटी लागू किया और बच्चों को काम पर रखा।

इस अमेरिकी कंपनी के उत्पादों के आपूर्तिकर्ता पर श्रम नियमों के उल्लंघन का यह नया आरोप है।

गौरतलब है कि 2010 में इस कंपनी के एक आपूर्तिकर्ता के 13 श्रमिकों के आत्महत्या कर लेने के बाद से आईफोन और आईपैड निर्माता को चीन में विनिर्माण की खराब परिस्थितियों को लेकर दबाव का सामना करना पड़ा है।

अमेरिका आधारित चाइना लेबर वाच ने एक रिपोर्ट में कहा कि पेगाट्रोन गु्रप संचालित तीन संयंत्रों ने एप्पल द्वारा निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन किया है।

Related posts